ऑप्टिक पैलेस में होली पर आंखों की सुरक्षा के लिए विशेष चश्मे
कोरबा। अब नई साज सज्जा के साथ आपके लिए ऑप्टिक प्लेस, सुभदा कॉम्प्लेक्स शॉप में आपकी आंखों की सुरक्षा हेतु लेकर आए हैं होली चश्मा.. जिससे हानिकारक केमिकल, रंग, गुलाल से आंखों को बचाया जा सकता है। रंगों के महापर्व होली को देखते हुए ऑप्टिक पैलेस के द्वारा बच्चों एवं सभी वर्गों के व्यक्तियों के आंखों की सुरक्षा के लिए स्पेशल होली चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑप्टिक पैलेस के संचालक नवाज मेमन ने बताया कि इसके साथ ही हमारे यहां पोलोराईज्ड लेंस जो की अल्ट्रावायलेट किरणों से आंखों को 400 नैनो मीटर तक सुरक्षा प्रदान करता है, इसकी खास बात यह है कि आंखों में होने वाली मोतियाबिंद की संभावना को सामान्य से तीन गुना कम करने के साथ में आंखों में पढ़ने वाली झुर्रियों को 15% तक काम करता है। आज के समय में बच्चों में डिजिटल डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि उपयोग इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बच्चों में चश्मा लगना भी सामान्य से दो गुना बढ़ चुका है। जिसे रोकने के लिए चश्मा घर के द्वारा बच्चों के लिए अनब्रेकेबल चश्मा की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है एवं चश्मे का वजन मात्र 10 ग्राम जो कि बच्चों में चश्मे के लिए वजन नहीं के बराबर लगने वाली है। आंखों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऑप्टिक पैलेस के द्वारा एक चश्मे के मूल्य में एक के साथ एक उपहार के रूप में फ्री दिया जा रहा है जो मात्र कुछ दिनों के लिए है। यूव्ही प्रोटेक्शन लेंस जो की हानिकारक किरणों को 100 प्रतिशत रोकने की क्षमता के साथ ब्लू प्रोटेक्ट लेंस भी उपलब्ध हैं, इसके साथ ही और भी कई फीचर्स वाले चश्मे उपलब्ध है। यहां पर प्रोग्रेसिव लेंस के साथ साथ सनग्लास एवम एंटी रिफ्लक्टीव व स्क्रैच लैस के साथ रस्ट फ्री ग्लासेस के साथ पावर के चश्मे भी उपलब्ध है।