क्या है भारत का प्रथम ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट..PM मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रथम ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के प्लांट में इस प्रोजेक्ट शुरुआत की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये उद्घाटन किया है। बता दें कि ये प्रोजेक्ट मारुति सुजुकी का है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे शुरू कर दिया है। मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा किया और इस दौरान 8500 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इसमें 10 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है।
