पंकज कुमार झा : सुख और सार्थकता
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने, और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने छत्तीसगढ़ की 70 लाख से अधिक महतारी-बहनों को 12 हजार रुपये सालाना सहायता देने की शुरुआत की है। मोदीजी ने आज पहली किश्त के रूप में 655 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं के खाते में भेजा है। अब प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने कम से कम इतने रुपये तो मिलेंगे ही।
इससे पहले 18 लाख पीएम आवास देने की बात हो, या फिर किसानों को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल, कुल करीब डेढ़ करोड़ टन धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से खरीदने की… सारी योजनायें प्रदेश भाजपा के घोषणा पत्र – मोदी की गारंटी – से निकला है। इस समिति का सदस्य सचिव और प्रारूप समिति का प्रमुख रहा होना, मेरे जैसे मामूली व्यक्ति के लिए जीवन का धन्य होने जैसा ही है।
वास्तव में पिछले कुछ माह ऐसे रहे जिसने जीवन को सुख और सार्थकता प्रदान की है। उस गिलहरी के समान धन्य समझता हूं स्वयं को जिसे श्रीराम सेतु स्थापनार्थ अपना योगदान दिया था।
निःसंदेह सारा श्रेय मोदीजी समेत हमारे राष्ट्रीय-प्रादेशिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को जाता है, किंतु निमित्त मात्र भी होना कम आनंददायक थोड़े ही होता है। है कि नही?
भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम जैसे करोड़ों लोगों ने अपने जीवन को इसी तरह सार्थकता प्रदान की है। मोदी युग का भारत आज विश्वास बहाली की रोज नयी कहानी लिख रहा है।
वंदे मातरम्।