खरगे जी, ये भाषा यहां नहीं चलेगी’, चौधरी चरण सिंह पर दिए बयान को लेकर धनखड़ ने कांग्रेस नेता को दी चेतावनी

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का कथित तौर पर अपमान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना की। श्री धनखड़ ने कहा कि वे चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

https://x.com/AHindinews/status/1756204913598595496?t=iz9c3VzHm67c_DC_DMhWng&s=08

 

आज सुबह जब राज्यसभा की बैठक शुरू हुई तो सभापति ने राष्‍ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी को बोलने की अनुमति दी। विपक्ष के नेता श्री खरगे ने हस्‍तक्षेप करते हुए कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि सभापति ने एक सदस्य को इस पर बोलने की अनुमति दी है, इसलिए इसे सदन के कामकाज में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अन्य सदस्य अपने विचार व्यक्त कर सकें। इससे विपक्ष और सत्‍ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कांग्रेस पर किसानों की तारीफ को पचा नहीं पाने का आरोप लगाया। सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, यह गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को उचित सम्मान और पहचान नहीं दी है। श्री रूपाला ने यह भी आरोप लगाया कि श्री खरगे ने जयंत चौधरी को बोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाकर चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया है। राष्‍ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के फैसले की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि कोई मजबूत सरकार ही उन्हें भारत रत्न दे सकती थी। श्री चौधरी ने कहा कि इस सरकार की कार्यशैली पूर्व प्रधानमंत्री की कार्यशैली को दर्शाती है। जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *