प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सुनावाएंगे मुकेश के रामायण का राग..!

एक समय था जब रेडियो पर मुकेश द्वारा गाये रामायण के साथ दिन की शुभ-मंगलमय शुरुआत होती थी। बाद में पता नहीं क्यों भारतीय संस्कृति से चिढ़ने वाली सरकारों ने इसका प्रसारण बंद ही कर दिया। अब क्या मोदी सरकार इसको पुनः शुरू करने की दिशा में पहल करेगी!
आम जनमानस में उत्साह रहा जब अधिकांश पुराने क्लासिक और ऐतिहासिक टीवी शो ने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रसारित होने के बाद अपना एक विशेष स्थान बनाया।
 COVID ​​​​-19 प्रेरित लॉकडाउन युवा पीढ़ी के लिए एक वरदान के रूप में आया था जब उन्हें रामायण और महाभारत देखने को मिला और हमारे सांस्कृतिक विरासत से उनका जुड़ाव हुआ।
लोगों के पास अब मोबाइल देखने का भी समय नहीं है तो ऐसे में प्रश्न उठता है कि हमारे समृद्ध ऐतिहासिक विरासत से उन्हें कैसे परिचित कराया जाए !
इसके लिए एक प्रयास किया जा सकता है गीतकार स्वर्गीय मुकेश की आवाज में विशेष लय ताल के साथ गाये गए “रामायण” का पुनः प्रसारण रेडियो पर करके।
मुकेश जी के द्वारा गाये गए रामायण के श्रवण के साथ ही समूचे भारत के भोर की शुरुआत होती थी। मुझे लगता है कि मुकेश जी के मीठी आवाज में गाये गए रामायण का दोबारा प्रसारण उन कई लोगों के लिए उपयोगी होगा जिन्होंने पहले इसे कभी नहीं सुना है।
ऐसे कई अन्य माध्यम हैं जिन्होंने अब तो टेलीविजन को भी पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है। अब लोगों के पास इतनी सारी चीजें उपलब्ध हैं कि उन्हें टीवी देखने की आदत ही नहीं रही। सो ऐसे में स्वर्गीय मुकेश जी के द्वारा गाये गए “रामायण” का पुनः प्रसारण अलसाती सुबह में समूचे भारत को एक नई संजीवनी के साथ शुभ-मंगलमय दिवस की शुरुआत की प्रेरणा देगा।
“मोदी है तो मुमकिन है” के साथ विश्वास है कि अनुराग ठाकुर हैं तो सूचना-प्रसारण मंत्रालय की पहल से रामायण का राग शीघ्र ही रोज सुबह कानों में मिठास घोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *