छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने अनुरोध ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा कोरबा की ओर से जिला संरक्षक एस के पाठक जे पी उपाध्याय अध्यक्ष एन के राजवाड़े कार्यकारी अध्यक्ष विनय सोनवानी एवं संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार काठले के नेतृत्व में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं मुख्य सचिव के नाम अनुरोध ज्ञापन कलेक्टर जिला शाखा कोरबा को दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से देय तिथि से लंबित केंद्रीय* *कर्मचारियों के भांति 4% महंगाई भत्ता, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट, प्रदेश के कर्मचारियों को भी एमपी की तरह 240 दिनों के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगरीकरण,अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण ,कर्मचारियों के वेतन विसंगति ,विभिन्न पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के संबंध में अनुरोध ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक प्रभात शर्मा,जे एस पोर्त, अजय पांडे, गोपाल प्रजापति, विनय सिंह, तहसील अध्यक्ष श्याम लाल राठौर, संतोष कुमार यादव, शैलेंद्र नदी, राजेश कुमार साहू, बी एल नेकी, अशोक नायक, आत्माराम खुटे, एम एस कंवर, वीरेंद् कुमार राठौर, संजय पटेल, अमर सिंह पैकर, छवि गहरीवार, रमन लाल बंजारे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे. उक्ताशय की जानकारी विनय सोनवानी कार्यकारीअध्यक्ष जिला शाखा द्वारा दी गई.