पर्यावरण दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर, जिला उपभोक्ता संरक्षण विवाद प्रतितोषण आयोग, तेजस्विनी, नूर ऑटो ने आयोजित किए कार्यक्रम
कोरबा। जिला उपभोक्ता संरक्षण विवाद प्रतितोषण आयोग कोरबा में 5 जून पर्यावरण दिवस पर आयोग कार्यालय परिसर मे फलदार व औषधिय प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर रंजना दत्ता अध्यक्ष उपभोक्ता आयोग, ममता दास सदस्य, अमरनाथ कौशिक जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष, वरिष्ठता अधिवक्ता पी एन.एस यादव सहित कनिष्ठ अधिवक्ता गण व जिला उपभोक्ता आयोग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट में अधिकारी-कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय व गैर शासकीय विभागों व संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा कलेक्ट्रेट में भी पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने अधिकारी-कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने व अपने परिवार, मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों व व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से तैयार करने की शपथ दिलाई।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने सभी शासकीय और गैर-सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पब्लिक एवं प्राईवेट सेक्टर के उद्योगों से जुड़े हुए लोगों, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, स्थानीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वसहायता समूह के सदस्यों पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया था।
अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) कोरबा, डिवाइन ग्रुप दीया द्वारा “पर्यावरण जन चेतना- जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी”, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO ) , अखिल विश्व गायत्री परिवार कोरबा मंडल, युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दीया द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनाँक 5 जून 2023 को शिव नगर, रूमगढा कोरबा में “पर्यावरण जन चेतना-जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों की पर्यावरण एवं प्रकृति पर आधारित फैंसी ड्रेस, पेंटिंग, स्पीच स्पर्धा कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दीपक भास्कर स्टेट कोआर्डिनेटर एफआईपीबी एंड एआईबीपीओ तथा “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन एवं पुष्पा सिंह जिला संयोजिका तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन कोरबा, खेलावन पटेल जिला सह संयोजक दीया गायत्री परिवार कोरबा, रमाकांत साहू युवा प्रकोष्ठ कोरबा, आरती आदित्य जिला सह संयोजिका “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन कोरबा विशेष रूप से उपस्थित थे। पर्यावरण जन चेतना कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिए तथा इस मानसून अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्र में पाँच- पांच पौधे लगाने का निर्णय लिए। इस अवसर पर बच्चों तथा विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण एवं प्रकृति पर आधारित फैंसी ड्रेस, पेंटिंग बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आरती आदित्य जिला सह संयोजिका तेजस्विनी नारी शक्ति संगठन तथा खेलावन पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र जय सिंह राठौर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने जन्मदिन में अपने घर तथा आसपास में पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विजेंद्र यादव, सविता साहू, सतेंद्र कुमार, उमा राठौर, पदमिनी आदित्य, रेवती साहू, जामती मानिकपुरी, पुष्पा यादव, राधिका बाई, किंजल साहू, ईशु वैष्णव, कंचन सूर्यवंशी, दिव्या, भूमिका, अंकिता, गोली साहू, खुशी, ज्योति, सुभि सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
.
हीरो नूर ऑटो एजेंसी सरगबून्दीया ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस- आसपास के गांवों में वितरित किए फलदार पौधे
इस अवसर पर हीरो नूर ऑटो एजेंसी सरगबून्दीया बरपाली ने अपने कार्यक्षेत्र सरगबून्दीया के आसपास गांव पहंदा पटाढ़ी सन्देल ढंनढनी भैसमुदा बरपाली गावों में जा कर फलदार पौधों का वितरण किया औऱ गांव वालों को पर्यावरण दिवस की खूबियां बताई व उन्हें पर्यावरण की बेहतरी के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर नूर ऑटो एजेंसी के संचालक श्री नवाज़ नूर आरबी ने सभी से पौधारोपण करने की विनती की है, नूर ऑटो एजेंसी की पूरी टीम योगेंद्र कुर्रेजी राजकुमार जी अमन बरेठ जी भुनेश्वर साहू जी लीलाधर जी ने इस कार्य मे अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।।