देवांशु झा : शिवराज सिंह चौहान.. नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भाजपा की यह विशिष्टता…

शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के लिए कृतज्ञता ज्ञापन कर एक बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि एक साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने अठारह साल मुख्यमंत्री बनाए रखा‌। पार्टी ने उन्हें सबकुछ दिया। शिवराज का यह धन्यवाद ज्ञापन इस समय के लिए आवश्यक था।

व्यक्तिपूजकों के इस देश में एक विशाल जनसंख्या राजनीति की कांग्रेसी दृष्टि से बंधी हुई है। उसके लिए परम्परागत, वंशगत सत्ताधीशों का विचार ही एकमात्र सत्य रहा है। भाजपा उस विचार को तोड़ रही, जिसके लिए पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का होना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है नैतिक साहस का होना। नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भाजपा की यह विशिष्टता सबसे अधिक दिखाई पड़ती है। कुछ लोगों के लिए वह स्वार्थी गुज्जू रहेंगे परन्तु मेरा दृढ़ विश्वास है कि वह जब राजनीति से विदा होंगे, तब एक नयी संस्कृति का निर्माण हो चुका होगा। जो एक साथ राजनीतिक और सभ्यतागत रूप से दृष्टिगोचर होगा।

मुझे इस बात का अभिमान जरूर है कि मैंने 2014 में ही आजतक के न्यूजरूम में डंके की चोट पर कहा था–भारत का भाग्य बदलने वाला आ गया है! बड़े पत्रकार मुझ पर हंसे थे। मैंने भी मुस्कराकर जवाब दिया था कि अब तुम और तुम्हारे प्रिय कांग्रेसी नेतागण उस मनुष्य को कभी नहीं हरा पाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *