बरपाली,पसान,हरदीबाजार अब नए विकासखंड
लगभग 7 वर्ष पहले पूर्व मुख्य सचिव एसके मिश्रा की अध्यक्षता में विकासखंडों के पुनर्गठन के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था। जिसने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश में 70 नए विकासखंड और 40 तहसील बनाने का प्रस्ताव दिया।रिपोर्ट तैयार करने से पहले सभी संभागों में जनसुनवाई कर आम नागरिकों से सुझाव मांगे गए थे। जिला प्रशासन से भी प्रतिवेदन मांगा गया था।जानकारी के अनुसार आयोग की रिपोर्ट को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 2015 रखा गया था।
छत्तीसगढ़ में 70 नए विकासखंड बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। छत्तीसगढ़ में 70 नए विकासखंड बनाने की अनुशंसा की गई थी उसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।कोरबा जिले के बरपाली,पसान,हरदीबाजार को भी विकासखंड में शामिल किया गया है,जिसे राष्ट्रपति की ओर से स्वीकृति दी गई है।
