अमित शाह 10 सितंबर तक स्वस्थ हो जाएंगे : निशांत ताम्रकार
राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने सटीक गणनाओं के लिए जबलपुर के ख्यातिप्राप्त प्रसिद्ध ज्योतिषी निशांत ताम्रकार जी(+917974939026) से मित्र,गुरु,भाई के तौर पर चूंकि निशांतजी से खुलकर कई मुद्दों पर चर्चा होती है। आज जब देश के गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव की खबर आई तो मोबाइल पर ही मैंने उनसे पूछा कि आगे क्या स्थिति बनेगी?
इस संबंध में निशांतजी का आंकलन के पश्चात मानना है कि शुरुवाती दौर में 19 अगस्त तक का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर रहेगा लेकिन श्री शाह रिकवर कर जाएंगे और 10 september तक पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने तब जब लोगों को लग रहा था कि bjp 200 सीट पा जाए तो भी बहुत है लेकिन सबसे अलग इन्होंने विश्लेषण किया था कि bjp को 369 सीटें मिलेंगी। इसी तरह उन्होंने राज्यवार bjp को मिलने वाली सीटों की संख्या को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। इसी तरह 19 july 2018 में उन्होंने जुलाई 2020 से सितंबर 2020 के मध्य राममंदिर निर्माण के शुरू होने की की बात कही थी। उनका सबसे बड़ा विश्लेषण 15 march 2019 को वैश्विक स्तर पर किसी बड़ी महामारी को लेकर रहा था, जो कोरोना के रूप में प्रत्यक्ष प्रमाण स्वरूप सामने है।