कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से छत्तीसगढ़ियावादी माटीवादी युवा नेता भाई रणबीर आदिले का जोरदार जनसंपर्क लगातार जारी है।
वार्डवार अपने जनसंपर्क के दौरान अनेक प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
वार्ड क्रमांक 4 पुरानी बस्ती के बाद वार्ड 30 मानिकपुर बस्ती,शहीद भगत सिंह कॉलोनी, वार्ड 21 कांशीनगर, बुधवारी का सघन जनसपर्क हुआ और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को भरपुर जनसमर्थन मिल रहा है,मानिकपुर SBS के बुढादेव में पुजा अर्चना के पश्चात आगे का जनसंपर्क जारी रखा गया।
