वेतनमान सुधार की घोषणा पर आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन 15 फरवरी को
कोरबा। जगदीश खरे प्रदेश सचिव के नेतृत्व में आज दिनांक 8.2 .2023 को शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला इकाई कोरबा की बैठक तहसील कार्यालय कोरबा में रखी गई। बैठक में लिपिक संघ के वेतन विसंगति का प्रकरण को लेकर चर्चा की गई। यह विषय लगभग 40 वर्षों से चला आ रहा है, जिस के निराकरण हेतु बिलासपुर में लिपिक संघ का महासम्मेलन रखा गया था।
जगदीश खरे प्रदेश सचिव ने एक प्रेस नोट जारी कर आगे बताया कि इसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हमारे मंच पर आकर हमारे वेतनमान सुधार की घोषणा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। जिस के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी के द्वारा प्रांतीय बैठक बलौदा बाजार में 14.1.2023 को रखा गया था। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15.2.2023 को राजधानी रायपुर में प्रदेश के समस्त कर्मचारी इकट्ठा होकर वेतनमान सुधार की घोषणा पर आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिस के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहित तिवारी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा एवं होने वाली धरना की तैयारी के संबंध में जायजा लेने दिनांक 10.2.2023 को कोरबा प्रवास पर रहेंगे ।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से जगदीश खरे प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा जिला सचिव पीपीएस राठौर तहसील अध्यक्ष करतला, भीमराव आहेर तहसील पौड़ी उपरोड़ा, दिनेश सिंह उपाध्यक्ष, तुम्हें स्वर राठोर, संगठन सचिव, सुरेश चौहान प्रचार सचिव, आरएन प्रसाद प्रांतीय संगठन एससी पटेल , रितु राज किशोर कुर्रे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, आरके मसीह, आर एस तवर, राजेश पटेल, पितांबर दास, चमरा राम, योगेंद्र बंजारे, नवल किशोर एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहें।