मनीष ठाकुर “पत्रकारिता का काला अध्याय”
सालों की तपस्या आज पुरी हुई!
;पत्रकारिता का काला अध्याय ; लिखना सार्थक हो गया! खैरात के खिलाड़ियों पर UAPA (राजद्रोह )का मुक़दमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस द्वारा कई को हिरासत में लिया गया! मुंबई से दिल्ली तक छापामारी.
धान गेहूं विशेषज्ञ अभिसार के अलावा बांकी को गैर पत्रकार पाठक शायद कम ही जानते होंगे!लेकिन अपनी पुस्तक में मैंने उनमें ज्यादातर के कारनामें बताये हैं. यह किताब पूरा दस्ताबेजी है! खैरातियों की पोल खोलने वाला.

कमाल है… सालों सरकार की गोद में बैठ पले खैराती गोदी मीडिया गढ़ने लगे और सत्ता का सुख नहीं मिलने पर देश के खिलाफ़ साजिश करने लगे..
एक पत्रकार के रूप में दर्द महसूस कर रहा हूं,इनके घर छापेमारी से. यह शर्मनाक है! लेकिन इनके कर्म तो घृणा के लायक़ भी नहीं हैं!
पता नहीं किस मुहं से कोई इनके साथ हैं. इनमे किसी को भी उनके रिपोर्ट या पत्रकारिता के लिए नहीं गिरफ्त में लिया गया.. इनके पास से चीनी फंडिंग के गंभीरता पूर्ण साक्ष्य मिले हैं! आगे आगे देखिए होता है क्या…विशेष विश्लेषण अभी अपने You tube चैनल The MANISH THAKUR Show पर कर रहा हूं….
आप सबसे फिर कहूंगा दस्ताबेजी किताब पत्रकारिता का काला अध्याय जरूर पढियेगा सब समझ आ जायेगा

अमेजन सहित सभी साईट पर उपलब्ध है link साझा कर रहा हुँ जहाँ से आप किताब आसानी से खरीद पाएंगे!
Patrakaritha Ka Kala Adhyay | Manish Thakur https://amzn.eu/d/7lRvt3f
