उपभोक्ता आयोग में शिकायत लोक अदालत में न्याय

कोरबा। शनिवार को लंबे समय से भटक रहे प्रार्थियों को पल भर में ही न्याय मिला, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और आयोजकों को सहयोग करने के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।


दिनांक 9/9/23 को.राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।

Veerchhattisgarh
अपने ग्रुप्स में शेयर कीजिए।

महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। अनेक प्रकरणों में लोक अदालत में पक्षकारो के मध्य आपसी सहमति से निराकरण हुआ।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद के द्वारा पक्षकारो को लोक अदालत के मध्य से शीघ्र और सरल से मामलों को निराकरण मे सहयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ता आयोग की अध्यक्ष रंजना दत्ता सदस्य ममता दास, पंकज देवड़ा सहित जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय जयसवाल ,उत्तरा राठौर, अशोक शर्मा, नरेंद्र कश्यप, संस्थानों के प्रतिनिधि, उपभोक्ता आयोग के कर्मचारी राम नारायण पटेल, मनीराम श्रीवास, संजय शर्मा,नूतन का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *