कौशल सिखौला : भारत मे जी-20 हुआ जी-21.. किस स्तर का है यह आयोजन?
क्या गजब का आयोजन है । ऐसा कि बस देखते ही जाइए । जी 20 में बड़ी बड़ी हस्तियों के आगमन का जीरो एरर प्रबंध , बिल्कुल त्रुटिहीन । चारों तरफ भव्यता का दर्शन । रोजमर्रा की चिक चिक से एकदम परे । विश्व अतिथियों के आगमन , विश्राम और खानपान का शानदार प्रबंध।
यूपीआई के माध्यम से कुछ भी कहीं भी खरीद की सुविधा । जी 20 के प्रतिनिधि हो या विशेष आमंत्रित देश । सबसे उच्चस्तरीय व्यक्ति संपर्क का प्रबंध । पहला दिन बेहद सफल रहा । जो बायडन सहित अनेक राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री की वन टू वन वार्ता । रातभर चर्चाएं चलती रही , डेलीगेशंस मिलते रहे बैठकें करते रहे । गजब प्रबंधन । सब कुछ अप टू डेट । सब समयबद्ध।
आज 10 बजे से जी 20 बैठकों के मुख्य दौर शुरू हो रहे हैं । अभी तक हम ऐसी बड़ी बैठकों को हम विदेशों में होते हुए टीवी पर देखा सुना करते थे । अब यह मैगा इवेंट अपने देश में होता हुआ अनुभव कर रहे हैं । हमारे देश में प्रगति मैदान में 1972 और 1982 में दो बड़े इवेंट आयोजित किए गए थे।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का निर्माण भी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए हुआ था । लेकिन जी 20 की तो बात ही निराली है । यह बेहद यादगार आयोजन है । एक बड़े उत्सव की तरह । आज का पूरा दिन खास है । रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 2000 मेहमानों के लिए शानदार भोज का आयोजन किया गया है । यूं तो उन सभी होटलों में खानपान के उच्चस्तरीय प्रबंध हैं , लेकिन रात्रि भोज की बात ही निराली होगी।
भारत की धरती पर जी 20 हुआ जी 21
जी 20 के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने एक ही झटके में 55 अफ्रीकी देशों को जोड़ा
भारत की जबरदस्त कूटनीति
बीता कल आगमन का दिन था अतः सारा जोर स्वागत और परिचय को समर्पित था । आज और कल कामकाज के दिन हैं । जी 20 वे देश हैं जो दुनिया की जीडीपी के 85% हिस्सेदार हैं । जाहिर है पूरा साल जी 20 की बैठकों को समर्पित कर प्रधानमंत्री ने भारत के लिए पहले ही बड़ा बाजार जुटाया है । अब दो दिनों की बैठक में संयुक्त घोषणापत्र पर जोर रहेगा ताकि सभी देश इस बैठक का लाभ जुटा सकें।
भारत का यह आयोजन किस स्तर का है , ब्राजील के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है । उन्होंने कहा है कि इस स्तर का आयोजन करना उनके लिए संभव नहीं । भारत विश्व में आज किस मुकाम पर खड़ा है , सबको पता चल गया है । अच्छा लग रहा है कि देश सपेरों बंदरों और भालुओं के देश की छवि को कितने पीछे छोड़ आया है । अमेरिका , चीन और यूरोपीय अमीर देश जिस स्तर पर आयोजन करते हैं , हम उससे भी बढ़िया कर सकते हैं । भारत ने सचमुच यह करके दिखा दिया है।