समाचार पर संवेदनशील जिलाधीश सौरभ कुमार के संज्ञान से बच्चों को मिला अभयदान
कोरबा। नवपदस्थ जिलाधीश सौरभ कुमार ने कोरबा शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। शनिवार से कुसमुंडा से सीएसईबी चौक होते हुए मुड़ापर बाईपास मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहन अब सर्वमंगला-तरदा बाईपास से होकर गुजरेंगे। इससे शहरवासियों ने संवेदनशील जिलाधीश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चैन की सांस ली है।
“वीर छत्तीसगढ़” ने इस बात को शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर संवेदनशील जिलाधीश ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शनिवार से ही भारी वाहनों के प्रवेश पर ब्रेक लगाने का आदेश जारी कर दिया था।
नवपदस्थ कोरबा कलेक्टर इन बच्चों की आह को वाह में बदलने करेंगे पहल… http://veerchhattisgarh.in/? p=14383
.
उल्लेखनीय है कि मुड़ापार बाई पास रोड में प्रतिदिन हर चौक-चौराहों पर जाम में शहरवासी बुरे तरह फंस रहे थे। बुधवारी चौक के आगे से लेकर मानिकपुर रेलवे फाटक तक 2-2 किलोमीटर तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती थी। जाम में खासकर स्कूली बच्चों, मरीजों सहित आमजनों को बहुत परेशानी हो रही थी।
संवेदनशील जिलाधीश के इस आदेश से सड़क पर गुजरने वाले नौनिहालों को एक प्रकार से अभयदान मिल गया है।