आवश्यक वस्तु की खरीदी – बिक्री 10:00 से 2:00 तक हो – सिन्हा

कोरबा। जिला व्यवसाई एवं सप्ताहिकी बाजार संघ एवं जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति जिला कोरबा के सचिव विनोद सिन्हा ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरबा कलेक्टर द्वारा जारी पत्र क्रमांक /10878/ सां. लि./ 2020 कोरबा दिनांक – 19/ 07/2020 के अनुसार नगर पालिक निगम व नगर परिषद के क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है जिसमें आवश्यक सामग्री में किराना दुकान , सब्जी, दूध, फल, ब्रेड आदि विक्रय का समय सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है उसमें आंशिक संशोधन करते हुए दूध, ब्रेड का समय समय सुबह 6:00 से 10:00 तक, थोक सब्जी व्यवसाय 6:00 से 10:00 तक एवं सब्जी फल तथा खाद्य सामग्री विक्रय का समय 10:00 से 2:00 तक समय निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है।
सिन्हा ने बताया कि थोक सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीद कर चिल्हर विक्रेताओं द्वारा गली – मोहल्ले बाजारों में विक्रय किया जाता है। सुबह 6:00 से 10:00 तक चिलहर सब्जी विक्रेताओं को थोक से समय से सब्जी नहीं मिलने के कारण यह गली मोहल्ले एवं बाजारों में सब्जी विक्रय नहीं कर पाएंगे जिसके चलते आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा साथ ही साथ खाद्य सामग्री के भी विक्रय का समय 10:00 से 2:00 बजे तक करने से आम जनता को सुविधा होगी। कृपया इसे आवश्यक समझा जाए।