28 मई : नए संसद भवन का उद्घाटन.. वीर सावरकर की भी…
नई दिल्ली। 28 मई को नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। संसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उनसे इस भवन लोकार्पण के लिए आग्रह किया था।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने का सुअवसर भी है, सो भव्य आयोजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन करने तैयारियां की जा रही है। चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
“मुझे प्रसन्नता है कि मुझे दो जन्मों के कालापानी की सजा देकर अंग्रेज़ सरकार ने हिंदुत्व के पुनर्जन्म सिद्धांत को मान लिया है’ ऐसी भावपूर्ण उद्घोषणा करने वाले, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर की 28 मई को 140वीं जन्मजयंती भी है। यह एक संयोग है कि वीर सावरकर की भी जन्मजयंती इसी दिन है।
उन्होंने वकालत की डिग्री भी हासिल की थी लेकिन डिग्री लेने की अनिवार्य शर्त इंग्लैंड के राजा के प्रति वफादारी की शपथ लेने से मना करने पर उन्हें वकालत करने से रोक दिया गया।
भारत के राष्ट्रध्वज में सफेद पट्टी के बीच मौजूद चक्र को लगाने का सुझाव सबसे पहले वीर सावरकर ने ही दिया जिसे राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने तुरंत मान भी लिया था।
-चित्र इंटरनेट से साभार
