बंजारा बोले – “आग को बुझाने के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत प्रयास किया जाना चाहिए”

एबीवीटीपीएस मड़वा में 14 से 20 अप्रैल तक मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

जांजगीर, 21 अप्रैल 2023- आग से बचाव के लिए जरूरी है कि आग को बुझाने के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत प्रयास किया जाना चाहिए। आग भयंकर हो तो अग्निशमन सेवा विभाग को आगजनी की सूचना तत्काल दिया जाना चाहिए। यह विचार राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विभाग को बधाई देते हुए श्री बंजारा ने कहा कि जनजागरूकता के लिए आमजन, महिलाओं एवं बच्चों को अग्निशमन की जानकारी प्रेषित करना एवं वीडियो दिखाना चाहिए। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, आलोक लकरा, आरजी देवांगन, एसडी द्विवेदी वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमआर स्नेही की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह में अग्निशमन सेवा दल द्वारा विद्युत संयंत्र के विभिन्न कार्यस्थलों पर पूरे सप्ताहभर अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण एवं उन्हें संचालित करने की विधि श्रमिकों एवं कर्मचारियों के बीच प्रदर्शित की गई। इसके अलावा जनजागरूकता के लिए नारा एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नारा प्रतियोगिता में जयकृपाल यादव को प्रथम, सतीश कुमार यदु को द्वितीय एवं नेहा खरे को तृतीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अंबिकेश साहू, द्वितीय हेमंत खरे और नागभूषण ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यपालक निदेशक एवं अतिथियों के हाथों विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पूरे सप्ताह आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी एमके. रायकवार द्वारा पेश किया गया। पूरे कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता केके. टोप्पो व अग्निशमन सेवा विभाग की टीम ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता विजय कुमार बर्मन व रीना धुरंधर एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता एन. साहा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का, एनके. घृतलहरे, धमेंद्र बंजारे, टीके नेताम, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, अभय मिश्रा, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

जिले में सबसे कम कीमत पर हाई विज़न कैमरे
*HDCamera* *wifi camera*
contact – 9907999079
सुनालिया चौक, कोरबा (छ.ग.)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर CCTV, मोबाइल खरीदी पर आकर्षक उपहार पाएं।
https://www.youtube.com/channel/UCulNZQOX5f5lhga7sgXOvdA
https://fb.watch/jkntNOQ8yD/

यहां भी पढ़ें समसामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण लेख…
http://veerchhattisgarh.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *