कोरबा : 10 अप्रैल धर्मसभा, निःशुल्क दीक्षा देंगे शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती
★10 को धर्म सभा को संबोधित करेंगे पूरी पीठाधीश्वर जी
★निःशुल्क दीक्षा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु भूपेंद्र शर्मा (94255-40062) से संपर्क करें।
- दीक्षा गुरु द्वारा दिया पवित्र ज्ञान है जो जीवन को सार्थक बनाकर विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का सामर्थ्य प्रदान करता है।
- दीक्षा लेने से ग्रह बाधाओं की शांति होती है।
श्री ऋगवैदिय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठ के वर्तमान 145 वें श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज जिनसे आधुनिक युग में विश्व के सर्वोच्च वैधानिक संगठनों संयुक्त राष्ट्रसंघ तथा विश्व बैंक तक ने मार्गदर्शन प्राप्त किया है। संयुक्त राष्ट्रसंघ ने दिनांक 28 से 31 अगस्त 2000 को न्यूयार्क में आयोजित विश्वशांति शिखर सम्मेलन तथा विश्व बैंक ने वर्ल्ड फेथ्स डेवलपमेन्ट डाइलॉग- 2000 के वाशिंगटन सम्मेलन के अवसर पर उनसे लिखित मार्गदर्शन प्राप्त किया था।
ऐसे विश्वविख्यात श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 9 अप्रैल को हो रहा है।
श्री शंकराचार्य जी 9 अप्रैल को रायपुर से आजाद हिंद एक्सप्रेस से चांपा आएंगे ।
तत्पश्चात चांपा से पहरिया मार्ग होते हुए टीपी नगर चौक पहुंचेंगे। जहां आदित्यवाहिनी के द्वारा स्वागत किया जाएगा ।
इसके पश्चात श्री शंकराचार्य जी राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में प्रस्थान करेंगे।
10 अप्रैल को सुबह 11-00 से 1-00 तक दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन राजपूत क्षत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा।
इसके पश्चात निहारिका स्थित दशहरा मैदान में 3-00 से 4-00 बजे तक फूल माला एवं आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
दशहरा मैदान में दोपहर 4:00 से 5:00 बजे तक आशी, संदीप और अमिशी का भजन संध्या का आयोजन होगा।
5 बजे श्री शंकराचार्य जी राजपूत क्षत्रिय समाज स्थित भवन से निहारिका के सामने मधु स्वीटस पहुंचेंगे। जहां लड़कियों के कर्मा दल के साथ महिलाएं पुष्प वर्षा करते हुए श्री शंकराचार्य को दशहरा मैदान के धर्म सभा स्थल तक लेकर जाएंगे ।
धर्मसभा स्थल पर युवतियों के द्वारा शंख बजा कर एवं पंडितों के द्वारा स्वस्तिवाचन कर गुरुदेव का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत के बाद श्री शंकराचार्य धर्म सभा को संबोधित करेंगे।
11 अप्रैल को सुबह 11-00 बजे से 1-00 बजे तक दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम राजपूत छत्रिय समाज स्थित भवन में किया जाएगा।
दोपहर 3 बजे लिंक एक्सप्रेस से कोरबा से बिलासपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
आदित्य वाहिनी के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने धर्म सभा मे कोरबा वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मसभा को सफल बनाने का निवेदन किया है।
पत्रकार वार्ता में आदित्य वाहिनी के संरक्षक देवेंद्र पांडे पीठ परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, आनंद वाहिनी की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि शर्मा, पीठ परिषद के संरक्षक दुष्यंत शर्मा एवं आदित्यवाहिनी के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा उपस्थित थे।