एमए अंग्रेजी साहित्य में कोरबा की बिटिया प्रज्ञा सरकार मेरिट की टॉप 10 सूची में
कोरबा। बिलासपुर यूनिवर्सिटी में इस वर्ष जारी मेरिट की सूची में एमए अंग्रेजी साहित्य (English Literature) में कोरबा की प्रज्ञा सरकार ने पांचवां स्थान हासिल किया है। बता दें कि बिलासपुर यूनिवर्सिटी के अधीन 95 कालेज का संचालन होता है, जिसमें महाराणा प्रताप नगर निवासी बंगजीत सरकार की पुत्री ने मेरिट में स्थान बनाया है। उसने एमए अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में पूरी की है।
