सुरेंद्र किशोर : मणि शंकर अय्यर अकारण ही पाकिस्तानियो से मोदी को हटाने के लिए अपील नहीं कर आए थे…
अब जाकर पता चला कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटवाने के लिए क्यों आतुर रहे हैं।
2015 में पाकिस्तान जाकर वहां के एक टी.वी.चैनल पर बोलते हुए मणि साहब ने
पाकिस्तानियों से अपील की कि ‘‘पहले आपलोग मोदी को हटाइए।’’
उस पर सन 2017 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि मणि शंकर अय्यर ने मेरे लिए पाकिस्तानियों को ‘सुपारी’ दी थी।
मुझे हटाने के लिए वे कह आए।हटाने से उनका मतलब क्या था ?
हटाने का मतलब गद्दी से ही हटाना रहा होगा ताकि उनकी पुत्री यामिनी अय्यर संचालित एन.जी.ओ. को विदेशी चंदा लेने से सरकार रोक नहीं सके।
पर,हाल में सेंटर फाॅर पालिसी रिसर्च का एफ.सी.आर.ए. लाइसेंस केंद्र सरकार ने निलंबित कर दिया।
यामिनी अय्यर सी पी आर की पे्रसिडेंट और मुख्य कार्यपालक हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार पिछले साल आयकर छापों में इस संस्था के कामकाज में अनियमितता पाई गई थी।
हालांकि इस एन.जी.ओ.ने कहा है कि सरकार के साथ मामला सलट जाएगा।