NTPC के नवपदस्थ दक्षिण भारतीय GM बी.रामचंद्र राव क्यों बोले “जय जोहार”.. 21 वर्ष की आयु से..उत्पादन में कीर्तिमान लेकिन पर्यावरण पर भी…
- एन.टी.पी.सी. कोरबा के विकास भवन में आयोजित मीडिया के साथ सौजन्य भेंट
- भारत के विकास को शक्ति प्रदान कर रहा है एन.टी.पी.सी. कोरबा – मुख्य महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी.
कोरबा। कोरबा जिले में स्थित एन.टी.पी.सी. के नवनियुक्त मुख्य महाप्रबंधक, बी.रामचंद्र राव के साथ एक सौजन्य भेंट का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक, बी.रामचंद्र राव ने विगत 40 वर्षों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब परिवार को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि एन.पी.टी.सी. कोरबा दक्षता के साथ विद्युत उत्पादन के लिए अग्रसर है। आज से करीब 40 साल पहले कभी 200 मेगावाट से सफर शुरू करने वाली यह इकाई अब कोरबा में 2600 मेगा वाट विद्युत उत्पादन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश भर में जानी जा रही है।
सामुदायिक विकास के लिए अग्रसर
बिजली उत्पादन के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा एवं सामुदायिक विकास हेतु एन.टी.पी.सी. कोरबा लगातार प्रयासरत रही है। हाल ही में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रीटेल एसोशिएट प्रशिक्षण एवं तीरंदाजी शिविर का भी आयोजन किया गया।
पत्रकारो को कराया गया संयंत्र परिसर का भ्रमण
सौजन्य भेंट के पूर्व पत्रकारों को संयंत्र परिसर का भ्रमण भी कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्हे सेफ्टी सेंटर, सिमुलेटर बिल्डिंग, प्लांट परिसर में विभिन्न यूनिट इत्यादि दिखाई गयी। साथ ही साथ उन्हे संयंत्र परिसर में लागू सुरक्षा मानकों एवं सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षणों के बारे में अवगत कराया गया। सिमुलेटर में उन्हे 200 मेगा वॉट एवं 500 मेगा वॉट इकाई के प्रचालन के बारे में अवगत कराया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन से रचे कई कीर्तिमान
इस अवसर पर भ्रमण कर रहे पत्रकारों को बताया गया कि एन.टी.पी.सी. की सभी परियोजनाओ में सर्वाधिक पीएलएफ़ (प्लांट लोड फ़ैक्टर)-96.55%, मासिक लोडिंग फ़ैक्टर एन.टी.पी.सी. में सबसे अधिक-97.29%, शून्य तेल खपत-यूनिट 1,3,4,5, एवं 7, (मासिक) वार्षिक पीएलएफ़ 91.28%, (31 जनवरी 2023 तक), एन.टी.पी.सी. में सर्वाधिक और भारत में दूसरे नंबर पर) साथ ही उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है।
उत्पादन में कीर्तिमान के साथ पर्यावरण संरक्षण का ध्यान
मुख्य महाप्रबंधक श्री राव ने एन.टी.पी.सी. द्वारा उत्पादन के क्षेत्र में रचे गए कीर्तिमान के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में बताया कि कोरबा संयंत्र ने सर्वाधिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर विद्युत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ग्रीन एनर्जी की दिशा में भी काम चल रहा है। एन.टी.पी.सी. कोरबा द्वारा 30 मेगावाट क्षमता वाला सोलर विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार की योजना 2032 तक 50 प्रतिशत एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से प्राप्त करने की है।आगे उन्होंने कहा कि कोरबा संयंत्र ने यूँ तो हर क्षेत्र में सदैव कीर्तिमान गड़े है किन्तु इस बार सर्वाधिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर विद्युत के क्षेत्र में अपनी परिणाम पूर्ण कार्य शैली का डंका बजा दिया हैं।
आगे उन्होंने एन.टी.पी.सी. की उपलब्धियों पर कहा कि एन.टी.पी.सी. कोरबा द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रत्येक स्तर पर परिणामपूर्ण उपाय किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरबा देश का नम्बर एक संयंत्र बना हुआ है। संयंत्र दोहन घटक (प्लांट लोड फैक्टर) 91.4 प्रतिशत पर है। सीएसआर के क्षेत्र में भी व्यापक कार्य हो रहा है। एन.टी.पी.सी. कोरबा द्वारा 30 मेगावाट क्षमता वाला सोलर विद्युत संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
“जय जोहार” के साथ हिंदी में संवाद

आज आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों का अभिवादन दक्षिण भारतीय श्री राव ने छत्तीसगढ़ के चिरपरिचित अभिवादन के पारंपरिक शब्दों “जय जोहार” के साथ किया। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन विशिष्ट हिंदी के सार्थक शब्दों का चयन करते हुए हिंदी में दिया। लगभग 21 वर्ष की आयु से एन.टी.पी.सी. में सेवाएं प्रदान कर रहे श्री राव के सरल, सहज संबोधन की शैली से उपस्थित पत्रकारगण अभिभूत रहे। दक्षिण भारतीय श्री राव ने छत्तीसगढ़ के चिरपरिचित अभिवादन के पारंपरिक शब्दों “जय जोहार” के शब्दों के साथ ही एन.टी.पी.सी. के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को एक बड़ा संदेश दे दिया है कि “मैं आप लोगों के बीच का ही हूं और किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो आप सबके साथ मैं सदा हूं।”
आज आयोजित सादे गरिमामय आयोजन में बी.रामचंद्र राव (मुख्य महाप्रबंधक) के साथ ही मधु एस. (महाप्रबंधक-प्रचालन एवं अनुरक्षण), अनूप मिश्रा (मुख्य महाप्रबंधक-प्रोजेक्ट्स), अंबर कुमार (महाप्रबंधक-राखड़ प्रबंधन), प्रभात राम (मानव संसाधन प्रमुख), पी.के. नंदी (उप महाप्रबंधक-पर्यावरण प्रबंधन), एच.आर. , सी.एस.आर. एवं प्रचालन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
