कांग्रेस के नो बॉल पर सरोज पांडे का छक्का..! अंक 4, 8 से खुलेगा भाग्य का ताला…

कोरबा। राजीनितिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के मुकाबले में निष्क्रिय रहीं सांसद ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारकर भाजपा को कांग्रेस ने वाक ओवर दे दिया है।

जिस तरह से सरोज पांडे  लोगों के बीच जा रही उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

Veerchhattisgarh

सरोज पांडे चूंकि राष्ट्रीय राजनीति में अच्छी पैठ रखतीं हैं और मतदाताओं को आस है कि जीतने के बाद केंद्र में उनको मंत्रीमंडल में अवश्य लिया जाएगा और कोरबा के विकास के लिए वे बड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन जिले में करवाएंगी, जिससे रोजगार-विकास के अवसरों में बढ़ोत्तरी होगी।

 

परिसीमन के बाद बने कोरबा लोकसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस, दूसरे चुनाव में भाजपा और तीसरे चुनाव में पुनः कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा में जीत दर्ज की थी। यह ट्रेंड आसन्न चुनाव में भाजपा के पक्ष में होगा!

कोरबा लोकसभा का क्षेत्र क्रमांक निर्वाचन आयोग के अनुसार 4 है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे की जन्म तारीख 22 जून है यानी मूलांक 4 है। अंग्रेजी में saroj paney के नामांक का कुल योग 4 आता है वह तीन बार बतौर जनप्रतिनिधि अपनी सेवाएं अर्पित कर चुकी हैं और कोरबा लोकसभा का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 है, सो जनप्रतिनिधि के रूप में 4 थीं बार कोरबा लोकसभा से रिकार्ड तोड़ मतों से जीतना बड़ी बात नहीं है। वैसे भी अंक 4 राहु ग्रह का कारक है जो अकस्मात छप्परफाड़ सफलता देता है। 4 जून को मतगणना भी है।
8 नंबर शनि का है और कोरबा लोकसभा में 8 विधानसभा हैं। सरोज पांडे का जन्म शनिवार को हुआ है और सबसे बड़ी बात 4 और 8 अंक एक दूसरे के प्रति मित्र भाव रखते हैं। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में क्या गुल खुलने वाला है…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *