काेरबा प्रेस क्लब : वरिष्ठ पत्रकार किशाेर शर्मा का अभिनंदन.. इन्हें दी गई श्रद्धांजलि

नगर के प्रथम निजी महाविद्यालय के शिक्षण समिति के अध्यक्ष बनकर श्री शर्मा जी ने प्रेस क्लब का बढ़ाया गाैरव, शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

काेरबा। काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में मंगलवार 10 जनवरी काे सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एक एजेंडा प्रेस क्लब के सदस्याें के किस समाज व प्रमुख संस्था के प्रमुख पद पर निर्वाचन या सर्वसम्मति से मनाेनयन हाेने पर काेरबा प्रेस क्लब द्वारा उनका स्वागत सम्मान का था। जिसे सदस्याें ने सर्वसम्मति से पारित किया। जिसके तहत प्रेस क्लब में यह नई परंपरा वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा के सम्मान के साथ शुरू हुआ। दरअसल वे पिछले दिनाें नगर के प्रथम निजी महाविद्यालय कमला नेहरू महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष चुने गए। उनके वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के सदस्य हाेने से प्रेस क्लब का भी गाैरव बढ़ा।

Veerchhattisgarh

सामान्य सभा के दाैरान ही प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव जी, अध्यक्ष- राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष- विवेक शर्मा , सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद , उप सचिव धीरज दुबे व कार्यकारिणी सदस्य  हरीश तिवारी , मनाेज यादव व रमेश वर्मा ने संयुक्त रूप से शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर पूरे प्रेस क्लब परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया। इस दाैरान प्रेस क्लब के सभी सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे। जिन्हाेंने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन और उन्हें शुभकामनाएं दी।

शाेक सभा आयाेजित कर पत्रकाराें के दिवंगत परिजन काे दी गई श्रद्धांजलि

काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में मंगलवार 10 जनवरी काे सामान्य सभा की बैठक के समापन के बाद प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकाराें के पिछले दिनाें दिवंगत हुए परिजन के लिए शाेक सभा रखी गई। जिसमें प्रेस क्लब के सदस्य क्रमश: पत्रकार श्री ई. जयन जी की माता जी स्वर्गीय प्रेमा सी. एलियास, पत्रकार सुखसागर मन्नेवार के छाेटे भाई स्वर्गीय ज्याेतिसागर मन्नेवार व महिला पत्रकार श्रीमती निर्मला शर्मा जी के बड़े भाई स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर दाे मिनट का माैन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना की गई। शोक सभा के दाैरान प्रेस क्लब की कार्यकारिणी समेत सभी सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *