मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने न्यायालय परिसर का किया अवलोकन एवं जिला अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी का आज संक्षिप्त प्रवास कोरबा के लिए हुआ ।रायगढ़, जांजगीर से होते हुये कोरबा जिला न्यायालय पहुंचकर उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। कोरबा आगमन पर सर्वप्रथम जिला न्यायाधीश डी. एल. कटकवार ने उनका अभिनंदन किया।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी ने जिला न्यायालय कोरबा का अवलोकन भी किया। न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी ने जिला न्यायाधीश में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य के साथ आवश्यक चर्चा भी की।
अधिवक्ता भवन कोरबा में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा चीफ जस्टिस का स्वागत, अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को हो रही असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए करतला में पृथक से कोर्ट बिल्डिंग निर्माण, दर्री तहसील में CJ क्लास-2 या JMFC कोर्ट की स्थापना, लिंक कोर्ट के स्थान पर पृथक से फैमिली कोर्ट की कटघोरा में स्थापना की बात उनके समक्ष रखी।
न्यायमूर्ति श्री गोस्वामी अपने सारगर्भित उद्बोधन में अधिवक्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा जनहित में निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश डी एल कटकवार, कोरबा कलेक्टर से संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित कोरबा के समस्त न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी व
अधिवक्ता बी.के. शुक्ला, भोजराज राजवाड़े, रजनीश निषाद,आशीष वर्मा, रोहित राजवाड़े, बद्री मोदी, पीएनएस यादव, अशफाक अहमद सिद्दीकी, लवसिंह राजपूत, विनोद साहू, अनिष सक्सेना, हेमलाल साहू, ओ. श्रीनिवास, नितेश अग्रवाल, राजकुमार अज्ञेय, सुनील मिश्रा, अमरनाथ कौशिक, गोपी कौशिक, कमलेश श्रीवास, कमलेश उपाध्याय, कमलेश साहू, दौलत राम सारथी, रोमेश सिंह, करम प्रजापति, रमेश सिंह यादव, मोहन सोनी, रवि शर्मा, अरुण आनंद, ओमप्रकाश जोशी, मंगलचंद देवांगन, निर्मल किरण,मानसिंह यादव, सुनील यादव, एन.पी. तिवारी, प्रमोद अवस्थी उपेंद्र वर्मा, आरबी सोनी, अशोक सोनी, श्यामल मल्लिक, संतोष साहू, संतु साहू, रामवल्लभ पांडेय, आनंद शर्मा, अशोक वैष्णव, हरिशंकर श्रीवास, गिरवर साहू, शिवशंकर भारती, योगेश पोद्दार, शिवनारायण सोनी, मनोज राठौर, रवि भगत, श्रीमती मधु पांडे, उत्तरा राठौर, गीतांजलि कर्ष, मंजुला श्रीवास्तव, प्रेमलता राठौर, सुमन तिवारी, रंजना दत्ता, लीना साव सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


