हसदेव ताप विद्युत गृह में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह
कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (पश्चिम) में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन 14 अप्रैल को 66 अग्निशमन वीरो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन समारोह 20 अप्रैल को एक गरिमामय समारोह में हुआ।
इस मध्य 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारी /कर्मचारी/ ठेका श्रमिकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं अग्नि सुरक्षा से कैसे बचा जाए के विषय को लेकर इसके संबंध में प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक किया गया। सात दिवस तक चले इस कार्यक्रम में अग्नि सुरक्षा को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े उत्साह के साथ लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
…इनकी याद में मनाते हैं
14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज खड़ा था, जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, उसमें अकस्मात भयानक आग लग गयी थी। मुम्बई के अग्नि शमन दल के जवान आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे। आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण भयानक विस्फोट हुआ और मुम्बई नगरी हीं नहीं बल्कि पूरा देश हिल गया। इस आगजनी में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।
संयंत्र में अग्नि सुरक्षा से संबंधित नारे/कविता के प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत कर एस. के. कटियार मुख्य अभियंता (उत्पादन) ने उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कटियार ने कहा – ” आग लगने पर तुरंत सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका और इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी फायर अलार्म को सक्रिय करें।आग लगने पर लिफ्ट के स्थान पर सिर्फ सीढ़ियों का ही प्रयोग करें। ”
श्री कटियार ने अग्नि सुरक्षा को लेकर सतत रूप से सतर्क अग्निशमन विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों की सराहना की एवं संयंत्र के अधिक से अधिक अधिकारी / कर्मचारी / ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में अग्निशमन विभाग को हर संभव मदद करने की बात कही एवं फायर विभाग को और अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन जी.पी. कैथवास उप अग्निशमन अधिकारी ने एवं आभार प्रदर्शन बी.डी. धनवानी मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया ।
