चिंगारी से लग गई आग..

ब्यूरो डेस्क। टिक टॉक को देशी चिंगारी ने धुंवा-धुंवा कर दिया है। टिकटिक की घड़ी बंद होने के साथ ही धड़ाम के साथ चिंगारी का जलवा छा गया है।

देशी टिकटॉक के नाम से मशहूर हो चुके चिंगारी एप को 1.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आपको बता दें कि शॉर्ट विडियो शेयरिंग एप TikTok के भारत में करोड़ों यूजर्स थे लेकिन अब इसें बैन कर दिया गया है। इसके बाद से यूजर्स टिकटॉक जैसे फीचर्स वाले दूसरे एप्स डाउनलोड कर रहे हैं और चिंगारी भी उनमें से एक है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से लाखों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

टिकटॉक एप बैन किए जाने से पहले ही यूजर्स के बीच चिंगारी एप प्रसिद्ध हो रहा था। भारत और चीन के बीच सीमा पर देखने को मिले तनाव और 20 जवानों के शहीद होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप्स के बायकॉट की मांग तेज हो गई थी और यूजर्स टिकटॉक की जगह चिंगारी और ऐसे ही दूसरे ऐप्स डाउनलोड कर रहे थे।