मास्क-सेनेटाइजर कम मूल्य में उपलब्ध करा रहें समाजसेवी संस्थाओं को

Veerchhattisgarh

नैनो स्प्रे से

कार स्टेरयरिंग-सीट, लैपटॉप की सेफ़्टी

“करोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग की हर कोई सलाह दे रहा है, लेकिन medicated उत्पादों की उपलब्धता के बारे में जिम्मेदार लोगों का भी ध्यान कम जा रहा है।” बताते हुए सुनालिया चौक स्थित मोबाइल शॉपी के संचालक दीपक साहू आगे बताते हैं कि-“पब्लिक की इसी डिमांड को ध्यान में रखकर हमने इस दिशा में काम किया। हम लोगो को बेहद कम मूल्य पर मास्क,थ्री प्लाई मास्क, KN-95,सेनेटाइजर (110 ग्राम से 5 liter), handwash, desi chemical product थोक में उपलब्ध करा रहे हैं।समाजसेवी संस्थाओं को तो बहुत कीमत पर ये सब किट हम जनहित को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराने में लगे हैं।”

मार्केट में लांच हुए नवीनतम Nano Sprey Kit के बारे में श्री साहू का मानना है कि मोबाइल, कार स्टेरयरिंग-सीट,हेडफ़ोन, लैपटॉप को सेफ्टी को ध्यान में रखकर इस्प्रे करते के बाद उपयोग में लाने से जोखिम कम हो जाता है।