एन.टी.पी.सी. लारा में मनाया गया  73 वा गणतंत्र दिवस

एन.टी.पी.सी.  लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में दिनांक 26 जनवरी 2022 को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का अनुशरण करते हुए एक गरिमामय समारोह में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 

 

Veerchhattisgarh

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो तथा डिजियार के सुरक्षा बलों की सलामी ली। तत्पश्चात कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आज़ादी के महानायकों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उपस्थितजनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें। उन्होने एन.टी.पी.सी. के कर्मियों सहित आमजन को भी लारा परियोजना में उनके द्वारा अनवरत किए जा रहे सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में महती योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया।

 

एन.टी.पी.सी.  की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री आलोक गुप्ता ने बताया कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एन.टी.पी.सी. द्वारा मौजूदा वक्त में 67,907 मेगावाट विद्युत उत्पादन करते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि एन.टी.पी.सी. समूह ने वर्तमान वित्त वर्ष में 245 बिलियन यूनिट से अधिक संचयी विद्युत उत्पादन कर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एन.टी.पी.सी. लिमिटेड को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि ने गौरवमयी उपलब्धियों पर कहा  कि हमारी कंपनी एक मात्र पी.एस.यू. है जिसे टॉप 50 बेस्ट प्लैस टू वर्क में स्थान प्राप्त हुआ है।

 

पर्यावरण संरक्षण के प्रति एन.टी.पी.सी. की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति वचनबद्धता का प्रतिपादन करने के लिए लारा स्टेशन में मियावकी पद्धति से पौधरोपण की शुरुवात हुई है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता एवं सभी महाप्रबंधक के साथ मेरिटोरियस, पावर एक्सेल, श्रेष्ठ कर्मचारी एवं मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया। सुबह प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा बल भवन परिशर में नन्हें मुंहे बच्चों एवं समिति की सदस्यों के साथ ध्वजा रोहण किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्षा सुबह प्रेरिता महिला समिति, श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं समिति की पदाधिकारी, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री जे.एस.एस. मूर्ती, महाप्रबंधक (परियोजना ) श्री एस. के. झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अखिलेष सिंह, सभी विभागाध्यक्ष यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि-कर्मचारी गण, सी.आई.एस.एफ. कर्मी उपस्थित रहें।

सुबह प्रेरिता महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन में श्रीमती अर्चना गुप्ता (अध्यक्ष) प्रेरिता महिला समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित बच्चों, समिति की सदस्याओं व उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *