जल विद्युत संयंत्रों से 40 मिनट में दूर होगा ब्लैक ऑउट का संकट..

  • ब्लैक आऊट होने पर 40 मिनट में चालू हो सकेंगे बिजलीघर
  • रायपुर के पॉवर लोड डिस्पैच सेंटर से कराया गया ब्लैक स्टार्ट मॉकड्रिल
  • कोरबा के बिजलीघरों को पुनर्संचालित करने बांगो से भेजा गया पॉवर


रायपुर 27 नवम्बर 21-  प्रदेश में आकस्मिक ब्लैक आउट होने की स्थिति में ताप विद्युत गृहों को पुर्नसंचालित करने हेतु हसदेव बांगो जल विद्युत गृह से स्टार्ट अप पॉवर सप्लाई करने संबंधी एक मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) छत्तीसगढ़ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में सफलतापूर्वक किया गया। मॉकड्रिल के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का अभ्यास किया गया कि आपात स्थिति में पॉवर प्लांट के ब्लैक आऊट होने पर कोरबा पश्चिम के बिजली संयंत्रों को शुरू करने हेतु 40 मिनट में जल विद्युत संयंत्रों से बिजली पहुंचाई जा सकेगी। गौरतलब है कि अचानक ब्लैक आऊट होने की स्थिति में पावर प्लांटों को फिर से स्टार्ट करना कठिन होता है, इसके लिए तुरंत बिजली की आवश्यकता पड़ती है, जिसकी तत्काल आपूर्ति जल विद्युत संयंत्रों से ही हो सकती है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं उत्पादन कम्पनी के प्रबंध निदेशक क्रमशः सर्व श्री एस0 डी0 तैलंग तथा श्री एन0 के बिजौरा के कुशल मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में यह मॉक ड्रिल सम्पन्न  हुआ ।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के डगनिया स्थिति लोड डिस्पैच सेंटर में संपादित इस ‘‘ब्लेक स्टार्ट मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) कीे मानीटरिंग मुंबई स्थित वेस्टर्न रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर के एक्सपर्ट इंजीनियर स्काडा सिस्टम से कर रहे थे। इंडियन इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड और स्टेट ग्रिड कोड प्रावधानों के अनुसार साल में दो बार इस तरह का मॉकड्रिल करना होता है।

इस दौरान डंगनिया स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेन्टर में कार्यपालक निदेशक सर्व श्री के0 एस0 मनोठिया, पी0सी0 पारधी, सी0एल0 नेताम एवं संदीप गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती शारदा सोनवानी, श्री बी0 अधिकारी, वाई0के0 राव, अधीक्षण अभियंता श्री संजय चौधरी, जी0के0मण्डावी, मनोज राय, आर0 अरविन्द, एम0पी0नायर, कार्यपालन अभियंता श्री अर्जुन प्रसाद, जितेन्द्र झा, जी0पी0सिंह, महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता श्री विन्ध्याचल गुप्ता, श्रीराम कांडरा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही ।

बांगो जल विद्युत गृह से अधीक्षण अभियंता श्री पी0के0 पांड्या एवं उनकी टीम, कोरबा पूर्व से अधीक्षण अभियंता श्री ए0एस0 मरावी एवं उनकी टीम, जमनीपाली से कार्यपालन अभियंता श्री आर0के0 श्रीवास्तव एवं उनकी टीम, छुरीखुर्द से कार्यपालन अभियंता श्री राजेश ठाकुर एवं उनकी टीम, कोरबा पश्चिम से अति0 मुख्य अभियंता श्री पंकज कोले एवं उनकी टीम ने मॉक ड्रिल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

ऐसे पूरी हुई मॉकड्रिल की प्रक्रिया- मॉक ड्रिल के दौरान सर्वप्रथम बांगो जल विद्युत गृह, छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा पूर्व के उपकेन्द्रों से फीड होने वाले क्षेत्रों को मिलाकर एक आईलैण्ड सब-सिस्टम बनाया गया । इसके पश्चात् इस आईलैण्ड सब-सिस्टम में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित की गई । इस तरह एक बनावटी बिजली संकट छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा क्षेत्र में निर्मित किया गया ।

इसके पश्चात् इंजीनियरों की टीम ने युद्धस्तर पर बिजली संकट क्षेत्र में बिजली बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की । इसके लिये बांगो में उपलब्ध डीजल जनरेटर सेट से बंद जल विद्युत इकाई क्रमांक-3 को सर्विस में लेकर बांगो उपकेन्द्र के बस को चार्ज किया गया और वहां उत्पादित बिजली को 132 के0व्ही0 लाईनों के माध्यम से छुरीखुर्द, जमनीपाली एवं कोरबा पूर्व 132 के0व्ही0 उपकेन्द्रों तक क्रमशः पहुंचाया गया और पूर्व निर्धारित 33/11 के0व्ही0 विद्युत फीडरों को एक के बाद एक चालू कर बांगों की जल विद्युत इकाई से करीब 20 मेगावाट लोड लिया गया । इसके पश्चात् आईलैण्ड सब-सिस्टम की फ्रिक्वेन्सी एवं वोल्टेज को मॉनीटर करते हुए बांगो जल विद्युत गृह की सप्लाई को कोरबा पश्चिम ताप विद्युत गृह तक पहुंचाया गया । इस पूरी प्रक्रिया में 40 मिनट का समय लगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *