जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाया कोविड शील्ड का दूसरा डोज

मान श्री बी.पी. वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोरबा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा कोरबा द्वारा  वर्तमान में भारत में कोरोना महामारी के तृतीय लहर से पूर्व न्यायिक कर्मचारियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये श्री दिनेश कुमार टेगवार आया, छ.ग. न्यायिक के  अपने पदाधिकारियों से चर्चा करने के उपरांत सभी के द्वारा एकमत होकर न्यायिक कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के प्रयोजनार्थ कर्मचारीगण के द्वारा टीकाकरण लगाये जाने में रूचि ली गई।
तदनुसार दिनांक 07 अगर 2021 को जिला न्यायालय परिसर गोरखा में कुल 50 अधिकारी/कर्मचारियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। न्यायिकधिकारियों के द्वारा आम लोगों को आह्वान किया गया कि कोविड- 19 का टीका लगाना पूरी तरीके से सुरक्षित है किसी भी कर्मचारी को टीका लगाने में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई है।
उक्त टीकाकरण कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कोरबा श्री हरीशचन्द्र मिश्रा, श्री बृजेश राय एवं न्यायिक कर्मचारियों के द्वारा कोविड शील्ड का टीका लगवाया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री राजेन्द्र भागत को मैनेजर. श्री पुरूषोत्तम डडसेना, श्री शैलेन्द्र अनंत, श्री राजेन्द्र देवांगन, श्रीमती लता पिलहरे, श्री देगसिंह कंवर, श्रीनिवास नागफासे, मोहन सिंह ठाकुर के द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *