एन.टी.पी.सी. के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) का कोरबा प्रवास
कोरबा। 3 जुलाई 2021। श्री संजय मदान, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एवं श्रीमति संतोष मदान, अध्यक्ष (अर्पिता एवं दीपांजली महिला समिति) 2 दिवसीय प्रवास पर दिनांक आज 3 जुलाई 2021 को एन.टी.पी.सी. कोरबा पहुंचे।
श्री संजय मदान, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) के द्वारा एन.टी.पी.सी. कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री बिस्वरूप बसु एवं श्री पी. राम प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मेन नगर परिसर स्थित साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री मदान ने एन.टी.पी.सी. चिकित्सालय स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का दौरा कर यहां की कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी लेते हुए दो दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में जुड़कर उनके काम करने के साहस की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
अपने प्रवास की अगली कड़ी में उन्होने एन.टी.पी.सी. के अधिकारियों के साथ कोरबा परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सतत् गुणवत्तायुक्त एव्ं किफायती विद्युत उत्पादन करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कोरबा परियोजना द्वारा चलायी जा रही सीएसआर एवं अन्य गतिविधियों की सराहना की। इस मध्य उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को प्रदान किया।