तहसील साहू संघ कोरबा ने किया नवपदस्थ ज़िलाधीश श्रीमती रानू साहू का अभिनंदन..छत्तीसगढ़ी में जिलाधीश ने दिया उद्बोधन
तहसील साहू संघ द्वारा नवपदस्थ जिलाधीश श्रीमती रानू साहू के स्वागत में विश्राम गृह पंचवटी में एक गरिमामय सादे समारोह में का अभिनंदन किया गया । सर्वप्रथम समाज के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश श्रीमती साहू का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया।इसके बाद यहां उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने एक एक कर अपना परिचय दिया।
स्वागत और परिचय की औपचारिकता के बाद साहू समाज की गौरव जिलाधीश श्रीमती रानू साहू ने आभार प्रकट करते हुए अपना उद्बोधन छत्तीसगढ़ी दिया। उन्होंने कहा कि उनके इस ऊंचाई तक पहुंचने में मां-बाबूजी का आशीर्वाद, सहयोग रहा है। प्रदेश में साहू समाज की आबादी काफी ज्यादा है और यह कृषि प्रधान समाज रहा है लेकिन वर्तमान परिवेश में स्थिति में काफी बदलाव आया है।पूरे साहू समाज और जनप्रतिनिधियों को सामाजिक दृष्टिकोण से आगे संगठित होकर समाज के विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है ।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग करने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती साहू के पिता अरुण साहू बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।उन्होंने भी अपने उद्बोधन में कहा कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने में बिल्कुल कोताही नहीं बरतें बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें । भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं इसका निर्णय उन्हें स्वयं करने दें ।
अंत में समाज की गौरव श्रीमती साहू को शॉल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर महोदया के पिताजी श्री अरुण साहू, कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष छग.महेश साहू, तहसील साहू संघ के पदाधिकारी , पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र साहू ,जिला महासचिव ईश्वर साहू,छराविमं अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष व केन्द्र सचिव शशिभूषण साहू, जिला महिला उपाध्यक्ष योगेश्वरी साहू ,तहसील अध्यक्ष बालाराम साहू, केन्द्र अध्यक्ष गणेश साहू,बांकीमोंगरा ईकाई अध्यक्ष गजाधर साहू, कुसमुंडा ईकाई से रामशरण साहू, दमन साहू, श्रवन साहू, रामकुमार साहू ,पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष महारथी साहू, रेणुका साहू , विवेकानंद साहू, पार्षदगण पालूराम साहू , विजय साहू ममता बलिराम साहू , अधिवक्तागण दिनेश साहू, अखिलेश साहू, श्रीमती अंजू साहू,दुर्गा साहू, प्रभा साहू,रेणुका साहू, मंजू साहू, प्रेस जगत से जुड़े दीपक साहू, शत्रुहन साहू, रविशंकर (प्रकाश), साहू, प्रकाश साहू, समेत समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र साहू ने किया।
मड़वारानी मंदिर जाकर माता से मांगा जिले के विकास का आशीर्वाद
कार्यक्रम के पूर्व श्रीमती रानू साहू अंचल के प्रसिद्ध माँ शक्ति मड़वारानी के मंदिर दर्शन करने गई और जिले के सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मंदिर की व्यवस्था देख रहे अधिवक्ता विनोद साहू सहित क्षेत्र के ग्रामवासियों से भी उन्होंने चर्चा की।