कोरबा से गुमला-लोहदरगा रेललाइन की सौगात देंगे पीयूष गोयल, केंद्र सरकार ने शुरु कराया सर्वे
मोदी सरकार के पहले सर्वे तो हुआ था लेकिन जानकारी के अनुसार तब इसे तब इस परियोजना को गैर-अर्थक्षम परियोजना करार दिया गया था।
छत्तीसगढ़ में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, धरमजयगढ़ जैसे क्षेत्रों में निवासरत सैकड़ों आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास में इससे गति आएगी।
“कोरबा-गुमला रेल लाइन को लेकर नया सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है और सर्वेक्षण रिपोर्ट के जांच के बाद रेल मंत्रालय इस परियोजनाओं को लेकर आगे की रणनीति तय करेगा।” लोहरदगा के लोक सभा सांसद सुदर्शन भगत के द्वारा 15-16 मार्च 2021 को रेल बजट के दौरान लोकसभा में लोहरदगा-कोरबा रेल लाइन का के निर्माण का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए तत्कालीन रेल बजट में इस परियोजना को शुरू करने की दिशा में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का ध्यान आकर्षित किया था। इस संबंध में रेल मंत्री श्री गोयल ने इस परियोजना को लेकर मंत्रालय द्वारा निर्देशित कार्यो की जानकारी सांसद श्री भगत को देते हुए आगे कहा है कि “वर्ष 2018 में ही रेल मंत्रालय ने कोरबा-गुमला नया रेल लाइन को लेकर सर्वेक्षण की प्रक्रिया आरंभ की है। सर्वेक्षण रिपोर्ट आने व उसके जांच-मूल्यांकन के आधार पर इस परियोजना को शामिल किया जायेगा।”
“इस रेल परियोजना के पूर्ण हो जाने पर छत्तीसगढ़ और झारखंड के मध्य दूरी कम होगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। कोरबा से गुमला के बीच पड़ने वाले सैकड़ों गांवो को इसका लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि आदिवासी अंचल के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।”
.