महिला साहू समाज : कोरबा सहित प्रदेश में गली-मोहल्लों में चला रहा वैक्सिन जागरूकता अभियान
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती पद्मिनी साहू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नेतृत्व में अर्जुन हिरवानी के निर्देशानुसार आज का नारा था, ” ‘साहू समाज ने ठाना है-कोरोना को भगाना है’ ‘वैक्सीन लगाओ-कोरोना भगाओ।’ ” इन नारों के साथ प्रत्येक जिला, प्रत्येक तहसील, सभी इकाईयों द्वारा कोरोनावायरस जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य वैक्सिन के प्रति लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करना है।

प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक जिला में माता भगवती के नौ रूप के स्वरूप में नौ बहनों के द्वारा सिर पर कलश लेकर 2-2 महिलाएं अगल बगल में तख्ती लेकर और 2 महिलाएं सामने और पीछे में और एक महिला अगवाई करेगी। प्रत्येक तख्ती में लिखा रहेगा “वैक्सीन लगाओ-जीवन बचाओ” , “ना डरना है ना डराना है-कोरोना को भगाना है” , ‘साहू समाज ने ठाना है-कोरोना को भगाना है’ के नारों के साथ कोरबा जिला के कोरबा इकाई की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों में फैले भ्रामक अफवाह को दूर किया गया और सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी कड़ी में आज के कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती पद्मिनी साहू कोरबा इकाई अध्यक्ष श्रीमती मेमीन साहू सचिव श्रीमती कमला साहू सह सचिव श्रीमती सविता साहू उपाध्यक्ष साधना साहू कार्यकारी अध्यक्ष अनीता साहू कोषाध्यक्ष संतोषी साहू कार्यकारी सदस्य जानकी साहू, बुजुर्ग हमारी पंच कुमार साहू, दीप्ति साहू, सहित सबने इस रैली को सफल बनाया।

