वैक्सीन लगने के बाद बीमार लेखपाल की आंखों की रोशनी गयी
कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद लेखपाल को बुखार आया और हालत बिगड़ने के के बाद जिला अस्पताल से लेकर बरेली, अलीगढ़ और दिल्ली एम्स तक इलाज कराया गया लेकिन लेखपाल की आंखों की रोशनी चली गयी।इसके बाद पत्नी अब सरकारी चौखट पर भटक रही है। पिछले एक सप्ताह में भी डीएम से पीड़ित की पत्नी की मुलाकात नहीं हो पायी है। डीएम पर समस्या न सुनने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को शहर के वन विभाग कालोनी निवसी प्रभा मिश्रा ने डीएम कार्यालय में पत्र दिया है। जिसमें कहा कि उनके पति ऐश्वर्य शर्मा बिसौली में लेखपाल पद पर तैनात हैं। उनको 12 फरवरी के लिये बिसौली तहसील में वैक्सीन लगवायी थी। कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद उनको बुखार आया और जिला अस्पताल में उपचार लिया। यहां उपचार के बाद आंखों में इंफेक्शन हो गया। डाक्टरों ने बाहर ले जाने को कहा। बरेली में उपचार कराया तो वहां के डाक्टरों ने एम्स ले जाने को कहा।
अलीगढ़ मेडिकल कालेज में दिखाया गया। यहां से उनको दिल्ली एम्स के लिये भेज दिया गया। दिल्ली एम्स में डॉक्टरों ने जांच की और फिर ऑपरेशन करके उनकी ऑखों की पुतली बदल दी। इसके बाद भी आंखों में रोशनी नहीं लौटी। जिसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने रिपोर्ट में प्रश्नवाचक चिह्न लगा दिया। यहां रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार को भेजी है।
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि अब तक करोड़ों लोगों ने टीका लगवाया, बड़ी समस्या सामने नहीं आयी। ये केस एकदम अलग है। एम्स के डाक्टरों के इस मामले में प्रश्नचिह्न लगाने पर रिपोर्ट सरकार को भेजी है। कमेटी ही इस पर अपनी राय दे सकती है। इधर, पीड़ित की पत्नी डीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है पीड़ित का कहना है कि कोई उसकी सुनने को तैयार नहीं हैं।