छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी/कर्मचारी संघ करेगा चरणबद्ध आंदोलन
कोरबा। दिनांक 21.03.2021 को सीनियर क्लब कोरबा पूर्व में छ.रा.वि.म.अ. वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ की महत्वपूर्व बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन के संरक्षक एस.के. बंजारा प्रातीय उपाध्यक्ष श्री आर.एल. ध्रुव प्रातीय महासचिव श्री एच.आर. नेताम एवं क्षेत्रीय ईकाइयों के अध्यक्ष श्री के.के. ठाकुर अध्यक्ष कोरबा पश्चिम इकाई श्री प्रवीण भगत अध्यक्ष कोरबा पूर्व इकाई, श्री नीरज वैश्य उपाध्यक्ष मड़वा इकाई सहित अन्य पदधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित हुई।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के बी.ओ.डी. के हालिया सम्पन्न बैठक में लिये गये पदोन्नति संबंधी 50-50 प्रतिशत फार्मुले के तहत पदोन्नति देने संबधी निर्णय हो असंवैधानिक करार देते हुए इसका पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। इस पदोन्नति नियम पर पदधिकारी एवं सदस्यों के गह्न चितंन मनन कर इसे छ.रा.लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 एवं माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा पदोन्नति देने संबंधी अंतिम आदेश की स्पष्ट अवहेलना करार दिया गया एवं संविधान के अनुछेद 16 (4) । के तहत पदोन्नति कराए जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय पारित कराया गया।
50-50 प्रतिशत फार्मूले पर पदोन्नति आदेश निकलने के स्थिति में संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन, हाईकोर्ट में याचिका दायर कराने तथा जिला एवं सत्र न्यायालय में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। आदिवासी बहुल छ.ग. राज्य में आरक्षित वर्ग के हित को प्रभावित करने वाले किसी भी ऐसे व्यवस्था को लाकर कूटनीतिपूर्वक छ.ग. के शान्ति को भंग करने वाली निर्णय का एवं प्रबंधन के कुत्सित प्रयासों का संगठन घोर निंदा करती है और मांग करती है कि संविधान के निर्णय के तहत एवं माननीय उच्च न्यायालय के पदोन्नति संबंधी गाईडलाइन का पालन करते हुए पदोन्नति प्रदान की जाये जिससे विद्युत कंपनी में कार्यरत सभी वर्गो के अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनी रहे।
