विद्युत कर्मियों के लिए बोनस / अनुग्रह राशि घोषित
रायपुर। 10 नवम्बर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज द्वारा अपने अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए बोनस – अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया गया है। होल्डिंग कंपनी के मानव संसाधन विभाग के कार्यपालक निदेशक श्री एच.के. पाण्डेय द्वारा जारी आदेशानुसार कर्मियों को अधिकतम रूपये 7000/- (सात हजार) बोनस/अनुग्रह राशि प्रदान की जावेगी।

बोनस/अनुग्रह राशि की गणना लेखा वर्ष 2019-20 की वास्तविक वेतन परिलब्धियों के अनुपातिक रूप से की जायेगी। भुगतान हेतु न्यूनतम सेवा की गणना बोनस अधिनियम 1965 के संगत प्रावधानों के अनुरूप होगी। बोनस/अनुग्रह राशि संबंधी आदेश जारी होने पर पाॅवर कम्पनीज के अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य उल्लास का वातावरण निर्मित हुआ है।

