एस्ट्रो निशांत (बिहार चुनाव) : 146 से 159  सीट पर काबिज होंगे ये…

बिहार के अब चुनावी नतीजे का बेसब्री से पूरे देश इंतजार हो रहा है। आम लोगों से लेकर नेता-कार्यकर्ता तक चर्चा में लगे हुए हैं। किसकी जीत-किसकी हार के साथ ही किसकी बनेगी सरकार पर एनडीए और महागठबंधन में भी लगातार मंथन हो रहा है।
हालांकि कुछ एक को छोड़कर अधिकांशएग्जिट पोल के आंकड़ों ने तेजस्‍वी यादव की सरकार का अनुमान लगाया है लेकिन नीतीश कुमार भी नाउम्‍मीद नहीं हैं। चुनावी नतीजों से पहले दोनों खेमों में बेचैनी है।
तर्क दिया जा रहा है कि जिस तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में सारे एग्जिट पोल धाराशायी हो गये थे, ठीक उसी तरह 2020 के विधानसभा चुनाव का अनुमान भी परिणाम आते ही औंधे मुंह गिर जाएगा।
अब जब सब बातें कर रहे हैं तो ऐसे में ज्योतिष भी एक बेहतर विकल्प होता है भविष्य के गर्भ में झांकने का। वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से लेकर अतीत में कश्मीर, राममंदिर निर्माण की तिथि, कोरोना सहित कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल भविष्यवाणी कर चुके एस्ट्रो निशांत बिहार चुनाव को लेकर कहते हैं कि ” नमस्कार मित्रो, बिहार चुनाव
3 दिन बाद बिहार चुनाव के परिणाम आने है।
बहुत सामान्य स्तर पर केवल आकलन हेतु हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि क्या पुनः नीतीश सरकार में आएंगे?
01।11।2020 20।41।56
पनागर।।
मिथुन लग्न लग्नेश वक्री मंगल के नक्षत्र में।
लग्न मंगल के नक्षत्र में मंगल बुध के नक्षत्र में बुध वक्री।
बड़ी विकट स्थिति दिख रही।
इस बार जदयू नेता नीतीश अपना  गर्व चूर होते देखेगे।
इस बार भाजपा को बड़ी बढ़त मिल सकती है
बुध अपना बल खोकर अपने मित्र शुक्र को बलवान करेगा।
ऐसे में ये कहना जीत किसकी होगी कठिन है।
बहुत जोर लगेगा।
विरोधी टीम भी कमजोर नही लग रही।
तेजस्वी और तेजप्रताप सूर्य की ठंड का शिकार हो सकते है।
पूरे नीतीश ,भाजपा गठबंधन की बात करे तो 146 से 159  सीट पर काबिज होंगे।
इस तरह यदि देखे तो भाजपा एक बड़ा विकल्प बन के उभरेगा।
” नीतीश कुमार ‘ इनकी छटपटाहट बढ़ेगी परंतु मुख्यमंत्री रह सकते है।
अब देखते है होता क्या है।
यह मेरा प्रयास है अंतिम निर्णायक ईश्वर है।