GST : व्यापारियों को बड़ी राहत…

GST काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले लिए गए हैं। काउंसिल ने छोटे कारोबारियों को टैक्स रिटर्न भरने में बड़ी राहत का ऐलान किया है। अब करदाताओं को सालाना 24 रिटर्न की जगह सिर्फ 8 रिटर्न ही भरने होंगे। रिटर्न फाइलिंग में आधार को जरूरी कर दिया गया है।

GST काउंसिल की बैठक में छोटे कारोबारियों को मासिक रिटर्न भरने से राहत देने का फैसला हुआ है।  01 जनवरी 2021 से जिन करदाताओं का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें मासिक रिटर्न दायर (GST return filing) करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि तिमाही आधार पर रिटर्न भरना होगा।