शिवसेना के कृषि मंत्री दादाजी भुसे : कृषि विधेयकों में कई मुद्दे किसानों के हित में…

कृषि सुधार विधेयकों को लेकर महाराष्ट्र में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार के घटक दल बंट गए हैं। शिवसेना नेता तथा प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने संसद में पारित कृषि विधयकों का समर्थन किया है।कल श्री भुसे ने कहा था कि कृषि विधेयकों पर कांग्रेस का अलग मत हो सकता है लेकिन शिवसेना स्वतंत्र पार्टी है जिसकी भूमिका पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तय करते हैं।

राज्य के कृषि मंत्री भुसे ने कहा कि कृषि विधेयकों में कई मुद्दे किसानों के हित में हैं। अब किसान अपनी फसल के उत्पाद सीधे ग्राहकों और व्यापारियों को बेच सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने लोकसभा में कृषि सुधार विधेयकों का समर्थन किया था। लेकिन राज्यसभा में भाषण के उपरांत सदन का बहिष्कार कर दिया था, हालांकि शिवसेना के इस कदम से  केंद्र सरकार को फायदा हुआ था।