छोटे भाई (छत्तीसगढ़) की मदद से बड़े भाई (मध्यप्रदेश) ने ली राहत की सांस
तमाम राजनीतिक दलों की खींचतान और उठापटक के मध्य एक सुखद खबर 2 राज्यों के आपसी तालमेल बैठाने से सामने आई है।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई दूसरे राज्यों को करने से कुछ दिनों पहले इंकार कर दिया था। इसके बाद से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ था क्योंकि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली आईनॉक्स कंपनी के प्लांट महाराष्ट्र में ही लगे हैं। ऐसी मुसीबत की घड़ी में बड़े भाई (मध्यप्रदेश) की मदद के लिए छोटे भाई (छत्तीसगढ़) सामने आया और छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति शुरुआत होने के साथ ही बड़े भाई ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से अलग होकर ही छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ है।
मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर चल रही किल्लत के बीच जबलपुर ने राहत की सांस ली जब छत्तीसगढ़ ने जबलपुर की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। भिलाई से मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गयी है और सिलेंडर्स की पहली खेप जबलपुर पहुंचने लगी है।
मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत ने सभी को चिंता में डाल रखा था। महाराष्ट्र सरकार की ओर से अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई पर कम करने की खबरों के बाद मध्यप्रदेश में इसकी किल्लत की सबसे बड़ी वजह कोरोना ही मानी जा रही है, क्योंकि कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा बेतहाशा तेज़ी से बढ़ रहा है। ऑक्सीजन की मांग कोरोना के कारण भी बहुत है।