सायबर-इंटेलिजेंस ने फरार पूर्व सरपंच गौतम राठौर को किया गिरफ्तार, विधायक से परिजनों को खतरा.. सुरक्षा की मांग

★ सायबर टीम एवं थाना चांपा पुलिस की सक्रिय कार्रवाई से आरोपी की गिरफ्तारी में मिली सफलता।
★ आरोपी ने प्रार्थी एवं उसके परिजनों का विश्वास जीतकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न तरीकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की।
★ आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी की रकम में से ₹16,000 की बरामदगी की गई, शेष रकम एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
★ गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम कुमार राठौर पिता रामनारायण राठौर (आयु 45 वर्ष), निवासी ग्राम कोसमंदा, वार्ड क्रमांक 3, थाना चांपा के रूप में हुई है।
★ जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आरोपियों हेतु विशेष निर्देश जारी किए हैं।
प्रार्थी राजकुमार शर्मा, निवासी सरवानी परसापाली, सारागांव, ने थाना चांपा में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने उसके साथ घरेलू संबंध और जान-पहचान का लाभ उठाते हुए धोखाधड़ी की।
आरोपियों ने प्रार्थी को केसीसी लोन दिलाने का झांसा देकर एचडीएफसी बैंक, चांपा में उसके नाम से एक खाता खुलवाया और लोन की राशि उसी खाते में जमा कराई। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी को यह कहकर भ्रमित किया कि बैंक में सुरक्षा के रूप में चेक जमा करना आवश्यक है, और इस बहाने उनसे कुल 10 चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
लोन स्वीकृति की जानकारी दिए बिना आरोपी बालेश्वर साहू ने लोन की राशि में से ₹16,30,000 अपने खाते में तथा ₹7,50,000 अपनी पत्नी आशा साहू के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसी प्रकार, दोनों आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों में प्रार्थी, उसकी पत्नी और मां के खातों से कुल ₹42,78,000 की रकम अपने-अपने खातों में ट्रांसफर कर नगद आहरण भी किया। बाद में दोनों ने यह राशि आपस में बांट ली।
इस पूरे मामले में, आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ गंभीर धोखाधड़ी किए जाने की पुष्टि पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 450/25 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
सायबर टीम और थाना चांपा पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के चलते लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गौतम कुमार राठौर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो अलग-अलग प्रकरणों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर चांपा पुलिस की टीम ने लगातार पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई व्यक्तियों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस ने उसके कब्जे से धोखाधड़ी की रकम में से ₹16,000 बरामद किया है।
पहला मामला – केसीसी लोन के नाम पर 42.78 लाख की ठगी
प्रार्थी राजकुमार शर्मा, निवासी सरवानी परसापाली, सारागांव, ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने घरेलू संबंध और जान-पहचान का फायदा उठाकर उन्हें केसीसी लोन दिलाने का झांसा दिया।
आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक, चांपा में प्रार्थी के नाम से खाता खुलवाया और यह कहकर विश्वास में लिया कि बैंक को सुरक्षा के लिए चेक की आवश्यकता है। इस बहाने उन्होंने प्रार्थी से 10 चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
लोन स्वीकृति की जानकारी दिए बिना, आरोपी बालेश्वर साहू ने रकम में से ₹16,30,000 अपने खाते में और ₹7,50,000 अपनी पत्नी आशा साहू के खाते में ट्रांसफर किए। इसके अलावा, दोनों आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों में प्रार्थी, उसकी पत्नी और मां के खातों से कुल ₹42,78,000 की राशि ट्रांसफर कर नगद आहरण किया और आपस में बांट लिया।
इस पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 450/25, धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

 

“अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक की होगी” विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाने वाले किसान ने प्रेस वार्ता में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420) का मामला दर्ज करवाने वाले किसान राजकुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। प्रेस के सामने उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की, जिसमें कथित रूप से धमकी दी गई है। शर्मा ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर से जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी और परिवार की सुरक्षा तथा आरोपी विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही है।उन्होंने कहा, “यदि मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक बालेश्वर साहू की होगी। प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे गुंडागर्दी करने वाले जनप्रतिनिधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए।”

Veerchhattisgarh
दूसरा मामला फर्जी जमीन सौदे में 30 लाख की ठगी
इसी तरह, प्रार्थी राजकुमार शर्मा ने एक अन्य रिपोर्ट में बताया कि आरोपी गौतम कुमार राठौर ने उसे घाटोली चौक स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास की भूमि दिखाकर धोखाधड़ी की। आरोपी ने ग्राम हथनेवरा स्थित किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को अपनी बताकर, प्रार्थी की पत्नी के नाम पर उसकी रजिस्ट्री करा दी और इस सौदे में ₹30 लाख ले लिए।
जब प्रार्थी ने जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास किया, तब पता चला कि भूमि किसी अन्य व्यक्ति की है। इस प्रकार, आरोपी गौतम राठौर ने अपनी पत्नी शारदा राठौर के साथ मिलकर जालसाजी कर प्रार्थी से ₹30 लाख की ठगी की। इस मामले में थाना चांपा में अपराध क्रमांक 470/25, धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
फरारी के बाद गिरफ्तारी
दोनों मामलों में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौतम राठौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान प्रारंभ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सघन पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ₹16,000 नकद जब्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *