मड़वारानी मंदिर में 5 Oct. को हवन, कन्या पूजन एवं ज्योति कलश का विसर्जन
माता मड़वारानी दाई मंदिर पहाड़ ऊपर नवरात्रि पर्व
मां मड़वारानी सेवा एवं जनकल्याण समिति, मड़वारानी पहाड़ ऊपर द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनांक 27 सितंबर 2025 को माता मड़वारानी दाई मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश स्थापना की गई।
इस अवसर पर कुल 1,726 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिनमें:
तेल ज्योति कलश : 1,260
तेल श्रृंगार कलश : 308
घृत ज्योति कलश : 68
घृत श्रृंगार कलश : 90
साथ ही हनुमान जी के मंदिर में भी ज्योति कलश स्थापित किए गए।
माता की आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माता के दर्शन के लिए लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं और माता मड़वारानी दाई की पिंडी दर्शन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। जगत जननी माता मड़वारानी दाई की महिमा अपार है।
समिति द्वारा भक्तों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर हवन, कन्या पूजन एवं ज्योति कलश का विसर्जन दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को संपन्न होगा।
इस संबंध में जानकारी समिति के सचिव श्री विनोद कुमार साहू ने दी।
