चीन को झटका : अब सिर्फ स्वदेशी टग बोट की होगी खरीदी

जहाजरानी मंत्रालय ने सभी बड़े बंदरगाहों को निर्देश दिया है कि वे सिर्फ भारतीय टग बोट की खरीद या तैनाती करें। अब बंदरगाहों द्वारा टग बोट की खरीद के लिए संशोधित मेक इन इंडिया नियमों के तहत निविदा देनी होगी। एक बयान में शनिवार को कहा गया है कि सरकार भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है और इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनने में मदद के लिए उसने कई देशों से बातचीत भी की है।

Veerchhattisgarh

जहाजरानी  मंत्रालय इस कदम से जहाज बनाने वाले पुराने केंद्रों यानी शिपयार्ड को पुनर्जीवित करना और जहाज निर्माण को प्रोत्साहन देना चाहती है।