डॉ. पवन विजय : सीधी बात, नो बकवास
प्रधानमंत्री ने जो बातें कहीं वह सभी जनता के मन की थीं जिसे उन्होंने वैधानिक अभिव्यक्ति दी। सकारात्मक, कनेक्टिंग और वैश्विक समुदाय को स्पष्ट संदेश देते हुए मेड इन इंडिया वेपन का उल्लेख जो उन्होंने किया उससे विदेशी हथियारों से संबंधित कई मिथक टूटे। 130 करोड़ लोगों की तरफ से भारत की ताकतवर सेना को सेल्यूट साथ ही हमारे वैज्ञानिकों और देश के लिए जीने मरने वाले लोगों के साथ हम दुनिया की किसी भी सेना को परास्त करने का माद्दा रखने वाले देश बन गए हैं।
इस युद्ध के बाद पाकिस्तान तो औकात में आयेगा ही साथ ही चीन भी औकात में आएगा, न्यूक ब्लफ़ एक झटके में खत्म हो चुका है। दुनिया ने देखा कि, राणा की पुतली हिली नहीं तब तक चेतक मुड़ जाता था। दुनिया ने देखा कि भगवान राम की तरह हम पहले अनुरोध करते हैं और बाद में लंका का सर्वनाश कर देते हैं।
आज प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य बहु प्रतीक्षित था, संजय सिंह जैसे आपिए इसका मजाक उड़ा रहे थे, वामपंथियों की लीचड़ दासी नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य के जस्ट पहले चौकीदार कायर बा जैसे कर्कश राग अलाप कर पाक मीडिया को मसाला भले दे दिया हो किंतु उन लोगों का बुलबुला प्रधानमंत्री के एक वाक्य कि खून और पानी साथ में नहीं बह सकता फूट गया।
पाकिस्तान के पास आटा नहीं था, अब पानी भी नहीं है। रोटी के लाले पड़ जायेंगे भिखारी देश के, IMF से मिला पैसा जिहादी सेना अपने अय्याशी में उड़ा देगी, जल्दी ही पाकिस्तान गृहयुद्ध में जाने वाला है।
आतंक के ताबूत के ऑपरेशन सिंदूर वह कील है जिसमें पूरा पाकिस्तान दफन हो जाएगा।
भारत माता की जय!
