सुरेंद्र किशोर : इस युद्ध को जीतने में कितना समय लगेगा…?
भूली-बिसरी यादें
————-
1971 का बांग्ला देश मुक्ति युद्ध
——————
इंदिरा की बताई नहीं बल्कि मानेक शाॅ ने
सैनिक कारवाई की तारीख खुद तय की थी
—————–
प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने जब पूर्वी पाकिस्तान में प्रवेश करने का सेना को निदेश दिया तो उच्चस्तरीय बैठक में सेना प्रमुख मानिक शाॅ ने साफ -साफ कह दिया था कि हमारी सेना अभी युद्ध के लिए तैयार नहीं है।प्रधान मंत्री को यह बुरा लगा था।
पर, जब तैयारी हो गयी तो शॅा से पूछा गया कि इस युद्ध को जीतने में कितना समय लगेगा।शाॅ ने कहा कि ‘डेढ़ से दो माह तक लगेंगे।बंगला देश फ्रांस के बराबर है।’
पर, जब 14 दिनों में ही पाक फौज ने सरेंडर कर दिया तो मंत्रियों ने पूछा कि आपने 14 दिन क्यों नहीं कहा ?
इस पर शाॅ जवाब था–यदि पंद्रह दिन हो जाते तो आप लोग ही मेरी टांग खींचने लगते।
