जीबन आनंद मिश्रा : ..तो 2026 के पूर्व नक्सलवाद खत्म लेकिन..!
गृहमंत्री अमित शाह जी की 2026 की समयसीमा से पहले ही भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा लग रहा है.
आज छत्तीसगढ़ की बीजापुर में 50 से ज्यादा शीर्ष वामपंथी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इसी महीने लगभग 50 से ज्यादा वामपंथी नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है. परंतु महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने एक चौंकाने वाले दावा करते हुए कहा है कि, हमारे सुरक्षा बलों के हाथों लगातार मारे जा रहे माओवादी नक्सली अब जंगलों को छोड़कर शहरों की तरफ भाग रहे हैं और वे सभी अर्बन नक्सलियों, जिसे हम शुद्ध भाषा में समाज के तथाकथित बुद्धिजीवी कहते हैं, उन्हें शरण दे रहे हैं. अर्बन नक्सली 16 से 27 वर्ष के नए नौजवानों को नक्सली संगठन में भर्ती करने के लिए टारगेट कर रहे हैं.
अब सभी सरकारों को चाहिए कि, वे समाज में रह रहे ऐसे तथाकथित अर्बन नक्सलियों को पकड़े और उन्हें देश द्रोह के केस में अंदर डालकर उनका घी निकाले, लेकिन यहां भी हमारी न्यायपालिका टांग अडाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडेगी……
