माता कर्मा जयंती पर साहू समाज की 25 मार्च को शोभायात्रा सहित अन्य आयोजन
कोरबा। माता कर्मा सेवा समिति कोरबा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति माता कर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 25 मार्च को किया जाना समिति के पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है।
माता कर्मा सेवा समिति ने समाज के सभी लोगों को सपरिवार सादर आमंत्रित करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए माता कर्मा सेवा समिति के सचिव विनोद कुमार साहू ने बताया कि दोपहर 2 बजे शोभायात्रा सीतामढ़ी से आरंभ होगी जो पुराना बस स्टैण्ड, पावर हाउस रोड, टी.पी.नगर, घंटाघर होते हुये सुभाष चौक निहारिका में पहुंचेगी। नेताजी सुभाष चौक में लगभग 4:30 पर माता कर्मा की पूजा एवं आरती के पश्चात शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत अभिनंदन होगा। इसी मध्य माता कर्मा की प्रेरणादायक जीवनी को लेकर एक संगोष्ठी संपन्न होगी। संगोष्ठी के पश्चात भोग – प्रसाद वितरण किया जायेगा।

